समाज में कंगूरों के साथ साथ नींव की ईंटों का भी सम्मान होना चाहिये - सोडाणी



भीलवाड़ा अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब द्वारा भीलवाड़ा नगर के इक्यावन सेवा भावी माहेश्वरी कपल्स यानी 102 व्यक्तियों का सम्मान दिसम्बर माह किया जा रहा है ! क्लब के राष्ट्रीय महासचिव अनिता डॉ अशोक सोडाणी ने बताया कि 7 देशों व भारत के 131 जिलों में कार्यरत हमारे संगठन का प्रयास रहता है कि समाज में उन लोगों का भी सम्मान होना चाहिये जो अपने अपने क्षैत्रों में नींव की ईंटों के रूप में कार्य कर रहे हैं ! अभिनन्दन हेतु नामों का चयन पारदर्शिता से हो इसलिये भीलवाड़ा नगर के क्षैत्रीय माहेश्वरी महिला संगठनों के माध्यम से कपल्स के नाम मंगवाये गये थे तथा इस हेतु अपने अपने क्षेत्रों से नाम भिजवाने की आख़री तारीख 30 सितम्बर 2024 थी !

भीलवाड़ा नगर के निम्न क्षैत्रीय महिला संगठनों ने अपने अपने क्षेत्रों से कपल्स के नाम भेजे हैं - नगर माहेश्वरी महिला मण्डल , सुभाष नगर, शास्त्री नगर , विजय सिंह पथिक नगर , संजय कालोनी , आज़ाद नगर , तिलक नगर , काशीपुरी , बापू नगर , सांगानेर , बसन्त विहार एवं श्री महेश बचत एवं साख समिति भीलवाड़ा !

जिन क्षैत्रीय संगठनों ने नाम नहीं भिजवाएं हैं उन क्षेत्रों से क्लब की पांच सदस्यीय चयन समिति के माध्यम से सम्मानित करने हेतु कपल्स के नामों को चयनित कर लिया जाएगा !

अभी तक चयनित किये गये कपल्स के नाम निम्नानुसार है -

भीलवाड़ा नगर माहेश्वरी महिला संस्थान से सोनल शीतल माहेश्वरी एवं मोना पीयूष डाड , सुभाष नगर से गीता सुरेंद्र गांधी एवं रेखा दिनेश बांगड़ , शास्त्री नगर से रेखा राधेश्याम धूत एवं मधु कैलाश समदानी, विजय सिंह पथिक नगर से सरिता सुरेश झंवर एवं उषा अशोक सोमानी , संजय कालोनी से मधु कृष्ण गोपाल लड्ढा एवं गीता देवी भंवर लाल नकलक, आज़ाद नगर से प्रीति अरविंद चांडक एवं मानकंवर राम प्रकाश काबरा , तिलक नगर से उषा सुनील नकलक एवं बबिता अशोक मूंदड़ा, काशीपुरी से चन्द्र कांता अशोक बाहेती एवं वन्दना कैलाश सोनी , बापू नगर से पुष्पा ओम प्रकाश काकानी एवं मीना ओम प्रकाश तोषनीवाल , सांगानेर से स्नेहलता महेश चन्द्र आगाल एवं संजू रोशन लाल डाड , बसन्त विहार से साधना विनोद मेलाणा एवं लीला ओम प्रकाश नाराणीवाल तथा श्री महेश बचत एवं साख समिति से अनिता जुगल किशोर सोमानी एवं उषा नरेश कचोलिया एवं अन्य कपल्स !

Next Story