जवाहर नवोदय विद्यालय हुरड़ा में पूर्व छात्रों की एलुमनी मीट संपन्न

X
By - vijay |7 Dec 2025 9:48 PM IST
भीलवाड़ा| स्नेह एलुमनी मीट के मुख्य अतिथि डा. दिनेश कुमार जांगिड़ (आईआरएस) एडिशनल कमिश्नर कस्टम एंड जीएसटी, नई दिल्ली विशिष्ट अतिथि शिवहरि(निदेशक क्रियेटिव ब्रेन एकेडमी) व नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र रहे एडवोकेट एसपी सिंह राठोड (अध्यक्ष बार एशोसिएसन चित्तौड़गढ़) ने दीप प्रज्जवलन से, समारोह की शुरुआत की। स्वागत की कड़ी में सभी आंगतुक अतिथियों का स्नेह अध्यक्ष मानवेंद्र कुमावत और वरिष्ठ पूर्व छात्रों ने साफा बंधवाकर व स्मृति चिन्ह भेंट करके अभिनंदन किया।
स्नेह एलुमनी महासचिव महावीर प्रसाद सुथार ने बताया कि पूर्व छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए । विद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक नृत्य प्रस्तुत किए सुचिता गुप्ता ने विद्यालय की प्रगति रिपोर्ट बताई एवं प्रतिभावान छात्रा छात्राओं को एलुमनी द्वारा पारितोषक वितरण किया गया।
Next Story
