अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी: 141 जगहों पर ठहर सकेंगे यात्री, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू

अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी: 141 जगहों पर ठहर सकेंगे यात्री, ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन एक जुलाई से शुरू
X

गुरलाँ सत्यनारायण सेन गुरलाँ अमरनाथ यात्रा 2025 के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु 141 स्थानों और सुरक्षा के लिए अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की तैनाती सुनिश्चित की गई है। यात्रा दो जुलाई से जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से शुरू होगी।

अमरनाथ यात्रा की तैयारियां पूरी हो गई हैं। कमिश्नर रमेश कुमार ने पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी के साथ कार्यालय में यात्रा से जुड़ी कमेटियों, लंगर सेवा देने वाली समितियों, सिविल सोसायटी के लोगों के साथ बैठक कर विस्तार से जानकारी दी। जिसमें कहा कि कुल 141 जगहों पर यात्री ठहर सकेंगे। सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। अतिरिक्त रूप से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां तैनात की गई हैं।

दो जुलाई से भगवती नगर से यात्रा का शुभारंभ

बैठक में कमिश्नर रमेश कुमार ने बताया कि दो जुलाई को भगवती नगर आधार शिविर से यात्रा का शुभारंभ होगा। बैठक में पुलिस, धार्मिक संगठनों, टैक्सी यूनियनों, व्यापारियों, बाजार व होटल एसोसिएशन के पदाधिकारियों के सुझाव लिए गए। कमिश्नर ने कहा कि अमरनाथ यात्रियों को ठहरने, खानपान में कोई परेशानी न हो, इसके लिए पर्याप्त पेयजल, बिजली आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

आधार शिविर में यात्रियों के लिए एसी हॉल, हैंगर, सामुदायिक लंगर सेवा, स्वच्छ मोबाइल शौचालयों की व्यवस्था है। इसके साथ ही कठुआ के लखनपुर से लेकर रामबन के लांबर, बनिहाल तक यात्रा के मार्ग में आने वाले जिलों के ठहरने के केंद्रों पर भी इसी तरह की सुविधाएं यात्रियों को मिलेंगी।

सिविल सोसायटी ने प्रशासन को दिया पूर्ण सहयोग

सिविल सोसायटी के सदस्यों ने दिया पूर्ण सहयोग का आश्वासनबैठक में शामिल हुए व्यापार संगठनों, होटल एसोसिएशन, विभिन्न धर्मों के लोगों ने अमरनाथ यात्रा को लेकर प्रशासन का पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। देश व विदेश से आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए तवी रीवर फ्रंट पर महाआरती का आयोजन किया जाएगा। शहर के पर्यटन स्थलों की जानकारी होर्डिंग्स के माध्यम से दी जाएगी।

जम्मू व लखनपुर में आरएफआईडी केंद्रों पर हेल्प डेस्क शुरू

जम्मू व लखनपुर में आरएफआईडी केंद्र पर हेल्प डेस्क कमिश्नर ने बताया कि जम्मू और लखनपुर में आरएफआईडी केंद्रों पर स्थापित हेल्प डेस्क पर तीर्थयात्रियों को पर्यटन विभाग की तरफ से पूरी जानकारी दी जाएगी। नागरिक समाज के सदस्यों ने यात्रा को सुखद और परेशानी मुक्त बनाने के लिए कई सुझाव दिए, जिसमें मानसून के मद्देनजर बेहतर व्यवस्था, तिपहिया वाहनों और कैब के किराए पर नियंत्रण, अतिक्रमण मुक्त सार्वजनिक स्थान, पर्यटन स्थलों के बारे में उचित जानकारी होर्डिंग्स व बैनर के माध्यम से दिए जाने के प्रबंध किए गए हैं।

पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने सुरक्षा को लेकर दी महत्वपूर्ण जानकारी

व्यापक सुरक्षा व्यवस्था, अतिरिक्त अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां रहेंगी तैनातबैठक में पुलिस महानिरीक्षक भीम सेन टूटी ने बताया कि अमरनाथ यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की जाएगी। इसके लिए अतिरिक्त रूप से अर्धसैनिक बलों की टुकड़ियां यात्रा मार्ग पर तैनात रहेंगी। उन्होंने यात्रियों से अपील की कि वे अपने जत्थे के साथ ही यात्रा करें, जिससे सुरक्षा को बेहतर रखा जा सके। आश्वस्त किया कि इस यात्रा से स्थानीय पर्यटकों को कोई परेशानी नहीं होगी।

ऑफलाइन पंजीकरण 1 जुलाई से शुरू होगा

ऑफलाइन पंजीकरण एक जुलाई से शुरू होगा कमिश्नर ने बताया कि ऑनलाइन के बाद एक जुलाई से यात्रियों के लिए ऑफलाइन पंजीकरण की सुविधा दी जा रही है। भगवती नगर यात्रा आधार शिविर में एक दिन पहले ही यात्री पहुंचेंगे, उसके बाद अगले दिन बालटाल, पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना होंगे।

जम्मू, कठुआ, सांबा, उधमपुर और रामबन जिलों में 52 लंगर और 60 आरएफआईडी केंद्र बनाए गए हैं व जम्मू स्थित सरस्वती धाम में एक टोकन केंद्र बनाया गया है। यात्रा को रेलवे के माध्यम से अनुमति नहीं दी जाएगी। सड़क मार्ग से ही सभी यात्री जत्थे रवाना होंगे। पवित्र यात्रा से संबंधित जानकारी कंट्रोल रूम से ली जा सकेगी।

अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन के लिए जरूर चीजें?

अमरनाथ यात्रा की रजिस्ट्रेशन करने के लिए अमरनाथजी श्राइन बोर्ड (SASB) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। यहां से श्रद्धालु ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए एक तस्वीर, आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी जैसी जरूरी चीजों की जरूरत होगी। वहीं यात्रियों को अपने साथ अपना एक हेल्थ सर्टिफिकेट भी साथ रखना होगा। बता दें कि गर्भवती महिलाएं, 70 साल से ज्यादा उम्र के लोग और 13 साल से कम उम्र के बच्चे अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन नहीं करा सकते हैं।

ऐसे करें अमरनाथ यात्रा की ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले अमरनाथजी श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jksasb.nic.in पर जाएं

इसके बाद होम पेज Online Services पर क्लिक करें।

अब Yatra Permit Registration का ऑप्शन सेलेक्ट करें।

फिर सभी नियम और निर्देश पढ़ें और I Agree पर क्लिक करके Register चुनें।

इसके बाद अपना नाम, यात्रा की तारीख, मोबाइल नंबर, आधार नंबर जैसी जरूरी जानकारी भरें।

इसके साथ में पासपोर्ट साइज फोटो और हेल्थ सर्टिफिकेट (CHC) भी अपलोड करें।

मोबाइल नंबर पर ओटीपी (OTP) आएगा उसे डालकर वेरिफाई करें।

करीब दो घंटे के अंदर आपको एक पेमेंट लिंक मिलेगा। लगभग 220 रुपये की फीस भरें।

पेमेंट पूरा होने के बाद आप पोर्टल से अपनी यात्रा परमिट डाउनलोड करें।

Tags

Next Story