सिंगोली चारभुजा में अमावस्या 3 सितंबर को
आकोला (रमेश चंद्र डाड) मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा के यहां अमावस्या 3 सितम्बर मंगलवार को मनाई जाएगी। मन्दिर प्रबन्धक अर्जुन सिंह सोलंकी , मन्दिर भण्डारी सुरेन्द्र कुमार पाराशर ने बताया कि सिंगोली चारभुजा मन्दिर पर अमावस्या मंगलवार को मनाई जाएगी।
Next Story