एम्बुलेंस कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी

एम्बुलेंस कर्मचारियों ने सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की चेतावनी
X

भीलवाड़ा। अपनी वाजिब मांगों और अदालती आदेशों की पालना को लेकर सोमवार को 108 और 104 एम्बुलेंस सेवा से जुड़े कर्मचारियों का आक्रोश सामने आया। राजस्थान एम्बुलेंस कर्मचारी यूनियन के बैनर तले कर्मचारियों ने मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी सुनील मीणा को मुख्यमंत्री एवं चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन ने शीघ्र सकारात्मक रुख नहीं अपनाया तो वे चक्काजाम और उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

यूनियन के जिलाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार माली ने बताया कि जोधपुर हाईकोर्ट ने वर्ष 2022 में ही एम्बुलेंस कर्मचारियों के पक्ष में फैसला सुना दिया था, इसके बावजूद अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने आरोप लगाया कि 2 दिसंबर 2025 को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को कोर्ट की रिट कॉपी सौंपने के बाद भी आदेशों की पालना नहीं हुई है। इससे कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है।

ज्ञापन में कर्मचारियों ने मांग की कि राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स-2022 के तहत सभी पात्र कर्मियों को लाभ दिया जाए तथा लंबे समय से कार्यरत कर्मचारियों को तुरंत स्कैनिंग प्रक्रिया में शामिल किया जाए। कर्मचारियों ने कहा कि वे पिछले 15 से 17 वर्षों से दिन-रात आपातकालीन सेवाएं दे रहे हैं, इसके बावजूद उनके भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बड़ी संख्या में एम्बुलेंस कर्मी मौजूद रहे।

Tags

Next Story