अमृता हॉट मेले का समापनः महिलाओं को मिला सशक्तिकरण का अवसर

भीलवाड़ा / जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण हाट में आयोजित पांच दिवसीय अमृता हॉट मेले का समापन हुआ। इस दौरान शहरवासियों ने जमकर खरीदारी की और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनप्रतिनिधि प्रशांत मेवाड़ा ने महिलाओं को संबोधित करते हुए आर्थिक रूप से सशक्त होने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि अविनाश जीनगर, हमीरगढ़ नगर पालिका अध्यक्ष रेखा परिहार, जिला सांख्यिकी अधिकारी सोनम राज कोठारी, उपनिदेशक महिला बाल विकास विभाग राजकुमारी खोरवाल, पुलिस आत्मरक्षक बल से राजकुमारी चौधरी, राजीविका से अमित जोशी उपस्थित रहे। विभाग की ओर से ₹2000 से ज्यादा की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं में से लॉटरी द्वारा चयनित 3 उपभोक्ता श्रुति, निर्मला, वीपी सिंह को आकर्षक पुरस्कार के लिए चुना गया।
मेले में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। समापन के अवसर पर विजेताओं को सम्मानित किया गया। तीन सर्वश्रेष्ठ स्वंय समूह आंचल स्वयं सहायता समूह जयपुर, नवदुर्गा स्वयं सहायता समूह बूंदी, सुरभि स्वयं सहायता समूह अजमेर को प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
