अमृता हॉट मेला: महिलाओं के सपनों की उड़ान, शहरवासी खरीदारी में व्यस्त

अमृता हॉट मेला: महिलाओं के सपनों की उड़ान, शहरवासी खरीदारी में व्यस्त
X



भीलवाड़ा । भीलवाड़ा जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण हाट में पांच दिवसीय अमृता हॉट मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले में शहर वासी जमकर खरीदारी कर रहे हैं और स्वयं सहायता समूह की महिलाओं का उत्साह व हौसला बढ़ रहा है।

मेले में हस्त निर्मित उत्पादों की जमकर बिक्री हो रही है, जो शहर वासियों को बहुत पसंद आ रहे हैं। छोटे बच्चे फूड स्टॉल व जंपिंग जैक का लुत्फ उठा रहे हैं। मेले में सायं कालीन सत्र में किशोरी सेन आरवी शर्मा सहित अन्य कलाकारों द्वारा नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई, जिसने सभी दर्शकों को प्रभावित किया।

विभाग की ओर से ₹2000 से ज्यादा की खरीद करने वाले उपभोक्ताओं में से लॉटरी द्वारा चयनित 3 उपभोक्ता संजना, निर्मल, सुमन को आकर्षक पुरस्कार के लिए चुना गया। मेले में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं, जो मेले को रोचक बना रही हैं। इन प्रतियोगिताओं में आज के विनर मुस्कान, डिंपल, रेखा, शोभा, विजय रही।

मेले में पूरे प्रदेश से 80 स्वयं सहायता समूह भाग लें रहे हैं। मेले में महिलाओं के लिए प्रतिदिन सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं।

Next Story