सालरमाला में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोग की वस्तुएं बनाने की प्रदर्शनी लगाई

सालरमाला में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोग की वस्तुएं बनाने की प्रदर्शनी लगाई
X

भीलवाड़ा। प्रखर राजस्थान कार्यक्रम के के तहत आज राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सालरमाला में अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोग की वस्तुएं बनाने की प्रदर्शनी लगाई गई इसमें प्रत्येक बच्चे द्वारा अलग-अलग सुंदर आकर्षक उपयोगी वस्तुएं बनाई गई । इसमें कक्षा 7 का छात्र आयुष सेन ने खराब पेन चुंबक और खराब मोटर द्वारा विद्युत जनरेटर बनाया गया जिससे बिजली उत्पन्न कैसे होती है बताया गया तथा आयुष सुथार और धीरज तेली द्वारा विद्युत पंप सेट बनाया ।

साथ ही विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय में बहुत ही सुंदर-सुंदर आकर्षक चित्र बनाए गए मॉडल बनाएं और उपयोगी वस्तुएं बनाकर सजावट की गई और बच्चों को बताया कि कैसे हम उपयोगी वस्तुएं बना सकते हैं जिससे विद्यालय व घर परिवार की सजावट अच्छी हो । इस कार्यक्रम में प्रथम स्थान आयुष कुमार सेन द्वितीय स्थान आयुष कुमार सुथार और तृतीय स्थान कमलेश राव ने प्राप्त किया । इस मौके पर प्रधानाध्यापक सोहनलाल रेगर अब्दुल लतीफ अनिल कुमार सेन सुशीला जाट गोविंद सिंह मेहरा भागचंद तेली गोपाल माली वह सभी छात्र-छात्राएं मौजूद रहे ।

Next Story