भाजपा के संगठन सशक्तिकरण को लेकर भीलवाड़ा विधानसभा की अहम बैठक आयोजित

भीलवाड़ा । भारतीय जनता पार्टी के संगठन सशक्तिकरण को लेकर भीलवाड़ा विधानसभा की अहम बैठक जिला कार्यालय पर प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गैना के मुख्य आतिथ्य, जिला प्रभारी संजय जैन के सान्निध्य, जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा की अध्यक्षता एवं महापौर राकेश पाठक की विशिष्ट उपस्थिति में आयोजित हुई।
जिला प्रवक्ता अंकुर बोरदिया ने बताया कि बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गैना ने आह्वान किया कि कार्यकर्ता संगठन की जान है। यदि कार्यकर्ता मजबूत होंगे तो संगठन स्वतः मजबूत होगा। और मजबूत संगठन आने वाले निकाय चुनाव में ऐतिहासिक विजय का मार्ग प्रशस्त करेगा। जिला प्रभारी संजय जैन ने कहा कि जिले से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ता अपनी जिम्मेदारी और दायित्व को समझे और पार्टी हिट में समय और श्रम नियोजित करें। जिलाध्यक्ष प्रशांत मेवाड़ा ने कहा कि भीलवाड़ा जिला संगठन ने प्रदेश में अपनी विशिष्ट पहचान बनाई है और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। महापौर राकेश पाठक ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
इस अवसर पर बीएलए वन मुकेश चेचाणी, जिला महामंत्री प्रहलाद त्रिपाठी, अशोक तलाइच, मंजू चेचाणी, गोपाल तेली, कुलदीप शर्मा, ललिता कंवर, कांता शर्मा, आरती कोगटा, अंकुर बोरदिया, मनोज बुलानी, शशांक बिड़ला, भूपेंद्र सिंह, रागिनी गुप्ता, अजय नौलखा, मंजू पालीवाल, मंडल अध्यक्ष ऋतु शेखर शर्मा, नागेन्द्र सिंह, मुकेश सोनी, रमेश खोईवाल, महेंद्र नायक, आकाश मालावत सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
