मंडी में खेलते समय मासूम की मौत, मजदूरों ने किया प्रदर्शन

X

भीलवाड़ा। कृषि उपज मंडी परिसर में बुधवार को दर्दनाक हादसा हो गया, जब खेलते समय मासूम हरदीप अचानक परिसर में बने सेफ्टी टैंक में गिर गया। गड्ढे में पानी भरा होने से बच्चे की डूबने से मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही मंडी क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई और वहां मौजूद मजदूर मौके पर इकट्ठा हो गए। उन्होंने लापरवाही का आरोप लगाते हुए मंडी प्रशासन के खिलाफ आज प्रदर्शन किया।

मजदूरों का कहना था कि सेफ्टी टैंक की समय पर मरम्मत नहीं होने से यह हादसा हुआ है। उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग उठाई। मौके पर पहुंचे मंडी सचिव ने मजदूरों को समझाइश दी और कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि सेफ्टी टैंक के सुधार के लिए मंडी समिति की ओर से टेंडर जारी नहीं हुआ था, बल्कि यह काम बाहर से कराया गया था। सचिव ने बताया कि ठेकेदार से बातचीत कर टैंक की तुरंत मरम्मत करवाई जाएगी। साथ ही, बच्चे के परिजनों को सहायता राशि प्रदान करने की प्रक्रिया भी जल्द शुरू की जाएगी।

Tags

Next Story