अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन, विश्व शांति का दिया संदेश

अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन, विश्व शांति का दिया संदेश
X


भीलवाड़ा। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में तेरापंथ युवक परिषद भीलवाड़ा द्वारा वर्ष के प्रथम रविवार 4 जनवरी को अभिनव सामायिक फेस्टिवल का आयोजन किया गया।

परिषद अध्यक्ष अमित मेडतवाल ने बताया कि अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पवन मांडोत के नेतृत्व में देशभर की 368 शाखाओं द्वारा एक साथ, एक ही समय पर यह आयोजन किया गया, जिसका उद्देश्य विश्व शांति एवं विश्व मैत्री का संदेश देना है।

उन्होंने बताया कि जैन धर्म में सामायिक का विशेष महत्व है। यह समता की साधना तथा आत्मा की शुद्धि का महत्वपूर्ण माध्यम माना जाता है। परिषद मंत्री निखिल दुगड़ ने कहा कि तेरापंथ धर्म संघ के ग्यारहवें आचार्य श्री महाश्रमण जी के निर्देशन में संस्था समाज के आध्यात्मिक विकास एवं विश्व शांति के लिए निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती रहेगी।

कार्यक्रम से संबंधित जानकारी परिषद के मीडिया प्रभारी प्रफुल्ल कोठारी ने दी।

Tags

Next Story