ढोसर में दिनदहाड़े वृद्ध महिला के  साथ हुई लूट की वारदात,पुलिस का अब डर नही, आए दिन हो रही लूट की घटनाएं

ढोसर में दिनदहाड़े वृद्ध महिला के  साथ हुई लूट की वारदात,पुलिस का अब डर नही, आए दिन हो रही लूट की घटनाएं
X


गंगापुर ( मोना शर्मा )थाना क्षेत्र के ढोसर गांव में दिनदहाड़े एक वृद्ध महिला के साथ हुई लूट की वारदात ने ग्रामीणों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस प्रशासन की सक्रियता और अपराधियों में कानून के डर की कमी पर सवाल खड़े कर दिए हैं। आए दिन हो रही लूट की घटनाओं से आम जनता में असुरक्षा का माहौल बढ़ता जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आज दोपहर करीब 2:30 बजे ढोसर गांव में 55 वर्षीय डाली देवी पत्नी देवी चंद सालवी अपने खेत से घर लौट रही थीं। उनका पुत्र रतन सालवी अपनी मोटरसाइकिल पर मवेशियों के लिए घास लेकर रवाना हुआ था। इसी दौरान, ढोसर की ओर से आए मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवक महिला के पास रुके और उनसे पूछा कि क्या उनके पास मोबाइल है।

इससे पहले कि डाली देवी कुछ समझ पातीं, मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे युवक ने चाकू निकाला और महिला के गले पर लगा दिया। चाकू देखकर महिला घबरा गईं और उन्होंने दोनों युवकों से कहा, "मुझे मत मारो।" इसके बावजूद, पीछे बैठे युवक ने चाकू से महिला के गले में पहनी हुई एक तोले की सोने की रामनवमी (चेन) काट ली और लूट कर फरार हो गए।

महिला ने तुरंत अपने पुत्र रतन सालवी को मोबाइल पर लूट की वारदात की सूचना दी। रतन सालवी मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक लुटेरे भाग चुके थे। लुटेरे ढोसर से निकटवर्ती गांव कालाढुंढा में अपनी मोटरसाइकिल छोड़कर भागे। सूचना मिलते ही गंगापुर पुलिस मौके पर पहुंची और लुटेरों द्वारा छोड़ी गई मोटरसाइकिल को जब्त कर लिया है।

दिनदहाड़े वृद्ध महिला के साथ हुई इस लूट की वारदात से ग्रामीणों में गहरा दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों का कहना है कि अपराधियों में पुलिस का खौफ कम हो गया है, जिसके कारण वे बेखौफ होकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर नकेल कसने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके और जनता खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश जारी है।

Tags

Next Story