अनियंत्रित ट्रेलर ने बाइक सवार दंपति को लिया चपेट में, पत्नी का हुआ निधन

बनेड़ा (के.के.भंडारी)। बनेड़ा थाना क्षेत्र के बामनिया चौराहे के पास अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार दंपति गंभीर घायल हो गए, जिसमें पत्नी ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया ।
कांकोकिया के पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि तस्वारिया खुर्द निवासी रामलाल गाडरी गुरुवार शाम को अपनी पत्नी देऊ को लेकर मोटरसाइकिल पर कंकोलिया से तस्वारिया खुर्द जा रहे थे, इस दौरान स्टेट हाइवे पर बामणीया चौराहे के पास तेज गति से गुजरने वाले ट्रेलर ने पीछे से चपेट में ले लिया जिससे दोनों गंभीर घायल हो गए । जिनको अस्पताल ले जाते समय पत्नी देऊ ने रास्ते में दम तोड़ दिया जबकि घायल पति को शाहपुरा चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई । वहीं पत्नी के शव को रात्रि को बनेड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया जिसका सुबह बनेड़ा अस्पताल में बनेड़ा थाना पुलिस की उपस्थिति में पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिजनों द्वारा घटना की रिपोर्ट बनेड़ा थाने में दी गई ।
