बिजौलिया: शादी समारोह से खाना खाकर लौट रहे युवक को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर मौके पर मौत

X
बिजौलिया । था क्षेत्र में सोमवार रात को चांदजी की खेड़ी और सलावटिया गांव के बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई।
हेडकांस्टेबल राम सिंह मीणा ने बताया- बेरिसाल निवासी अनिल पुत्र शंभू लाल बलाई सोमवार शाम को तिलस्वां में एक शादी समारोह में गया था। जहां से खाना खाकर बाइक से लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि अनिल बाइक से गिर गया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया।
Next Story