पुरा में 2 वर्ष से आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त

आकोला (रमेश चंद्र डाड)कस्बे के निकटवर्ती जीवा का खेड़ा ग्राम पंचायत के श्री पुरा गांव में पिछले 2 वर्ष से आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव में पिछले दो वर्ष से आंगनबाड़ी भवन क्षतिग्रस्त है। इसकी दीवारों में दरारें आ रही है व फर्श भी क्षतिग्रस्त हो चुका । जिसके कारण इसके ताला लगा रखा है ताकि कोई हादसा ना हो जाए। भवन क्षतिग्रस्त होने कारण आंगनबाड़ी सहायिका के निजी घर में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। इस आंगनबाड़ी केंद्र में श्री पुरा , थंला व कांलाकुंआ गांवो 131 बच्चे का नामांकन है। सहायिका के निजी घर में जगह नहीं होने के कारण सभी बच्चों को एक साथ पढ़ने के लिए नहीं बुलाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 2 वर्ष से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का पद भी रिक्त है। तथा विभाग द्वारा सप्ताह में दो दिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता का अतिरिक्त प्रभार अन्य आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को दे रखा है। शेष दिनों में आंगनबाड़ी सहायिका व आशा सहयोगिनी के भरोसे आंगनबाड़ी चल रही है। बारिश के दिनों में भवन की कमी होने के कारण बच्चों की छुट्टी करनी पड़ती है। ग्रामीणों ने प्रशासन से शीघ्र आंगनबाड़ी भवन बनवाने की मांग की है।