मेहताजी का खेड़ा में जर्जर हो रहा आंगनबाड़ी भवन

मेहताजी का खेड़ा में जर्जर हो रहा आंगनबाड़ी भवन
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) सुरास ग्राम पंचायत क्षेत्र के महता जी का खेड़ा गांव के नन्हें मुन्ने बालक बालिकाओं का जीवन जर्जर होते आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन के कारण खतरे में दिखाई दे रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन की दीवारों में दरारें पड़ी हुई है। भवन की छत से पानी टपकता है। पांच वर्ष हो गए खिड़की, दरवाजे खत गए है। शौचालय, स्नानघर की हालत भी खराब है।

ग्राम पंचायत सुरास के सरपंच को कई बार आंगनबाड़ी केन्द्र की दुर्दशा के बारे में अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। जर्जर होते आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन में बैठने वाले बालकों और कार्यकर्ता के जीवन को हर पल खतरा बना रहता है।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मंजू पाराशर ने बताया कि वे ग्राम पंचायत से आंगनबाड़ी केन्द्र के भवन की मरम्मत करवाने का आग्रह कर चुकी । ग्राम पंचायत ने 5 वर्ष में कुछ भी नही किया।

Next Story