जर्जर भवन में चल रही आंगनबाड़ी, कभी भी हो सकता है हादसा

गांगलास/ शिवराज शर्मा गांगलास ग्राम पंचायत मुख्यालय पर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र की छत मानसून की हर बारिश में टपकने लगी, छत टपकने के चलते फर्स गीली हो जाती है, जिस पर बच्चों व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को बैठना मुश्किल हो रहा है, छत के टपकने से वहा रखा सामान भी गिला हो रहा । आंगनबाड़ी कार्यकर्ता इन्दिरा शर्मा व सहायिका लाड़ देवी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र का पुरा भवन जर्जर हो चुका है, मानसून की हर बारिश में आंगनबाड़ी केंद्र की छत टपकने लगी है, जिसे वहां रखा वह सामान तथा पोषाहार गीला हो चुका है, वही बारिश के समय में बच्चों का वहां बैठना भी मुश्किल होता है, हर वक्त जर्जर भवन से हादसा होने का अंदेशा बना रहता है, 10साल से लगातार लिखित में विभाग व जनप्रतिनिधियों को इसके बारे में अवगत कराया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं हुआ, आंगनबाड़ी केंद्र में 30 बच्चे आते हैं। ग्रामीण सुरेश चंद्र गुर्जर ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्र की छत मानसून की हर बारिश में ही टपकने लगी तो अभी पूरा मानसून निकालना बाकी है, ऐसे में कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है
