ब्रह्माणी माता मन्दिर को लेकर 2 पक्षों में विवाद: पुलिस मौजूदगी में दानपात्र कटर से काटकर पैसा निकाले जाने से लोगो में रोष

पुलिस मौजूदगी में दानपात्र कटर से काटकर पैसा निकाले जाने से लोगो में रोष
X

बागोर (शुभम शर्मा)। ब्रह्माणी माता विकास समिति व कुछ लोगो के मध्य चल रहे विवाद के बीच विकास कमेठी द्वारा थाने में रिपोर्ट देने के बावजूद पुलिस की मौजूदगी में ब्रह्माणी माता मन्दिर का दानपात्र कटर से काटकर पैसा निकाले जाने से लोगो में रोष है।


कस्बे के आस्था के केन्द्र ब्रह्माणी माता मन्दिर पर देखरेख व विकास को लेकर 13 वर्षों से कमेठी जिम्मेदारी पूर्वक लेनदेन,निर्माण कार्य व धार्मिक आयोजन करती आ रही है,फरवरी माह में ब्रह्माणी माता विकास समिति के अध्य्क्ष का निधन होने से काम रुक गया था,कस्बे के कुछ लोगो हिसाब को लेकर विरोध करने लगे साथ ही नए सिरे से मेम्बर जोड़ते हुए अध्य्क्ष का चुनाव कराने की माँग करने लगे,कमेठी द्वारा एक माह के लगभग बेठक आयोजित कर सर्वसम्मति से अध्य्क्ष का चुनाव कर दिया जिस पर कुछ लोगो द्वारा आपत्ति जताते हुए बार बार मीटिंग कर विरोध करने लगे,व अपने ही स्तर पर नया अध्य्क्ष चुन ब्रह्माणी माता विकास समिति द्वारा दान पेटी की चाबी व हिसाब मांगने लगे।पूर्व अध्य्क्ष के परिजनों द्वारा हिसाब ब्राह्मणी माता के पुजारियों को दे दिया व चाबी की पहचान नही होने से मना कर दिया गया।


मंगलवार को सोशल मीडिया पर ग्रुपो में एक मैसेज वायरल हो रहा था जिसमे नई कार्यकारणी बनाने व दानपेटी खोलने की सूचना पर ब्रह्माणी माता विकास समिति द्वारा शाम को बागोर थाने में पेटी को तोड़ने की रिपोर्ट दी,रात्रि में पुलिस की मौजूदगी में दानपेटी को कुछ लोगो द्वारा कटर से काटकर उसमें रखा पैसा निकाल लिया।

Next Story