भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग से नाराज ग्रामीणों ने सरपंच के खिलाफ विधायक आवास पर प्रदर्शन

मांडल पंचायत समिति क्षेत्र की **भगवानपुरा ग्राम पंचायत** में सरपंच के खिलाफ ग्रामीणों ने **भ्रष्टाचार और पद के दुरुपयोग के आरोपों** को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित ग्रामीण **मांडल विधायक के आवास पर पहुंचे** और वहां **नारेबाजी कर धरना दिया**। ग्रामीणों ने सरपंच पर **मनमाने ढंग से पट्टे जारी करने**, **पंचायत की करोड़ों रुपए की आबादी भूमि हड़पने** और **गांव की पुरानी धर्मशाला का पट्टा अपने परिवार के नाम करवाने** का गंभीर आरोप लगाया।
ग्रामीणों का कहना है कि इन अनियमितताओं को लेकर **पूर्व में जिला कलेक्टर, पंचायत समिति और पंचायती राज मंत्री तक शिकायतें भेजी गईं**, लेकिन किसी स्तर पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। कार्रवाई न होने से नाराज ग्रामीणों ने विधायक निवास पर पहुंचकर **जोरदार नारेबाजी** की और चेतावनी दी कि अगर जल्द जांच कर दोषियों पर कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
विधायक उदय लाल भड़ाना ने ग्रामीणों की बात सुनने के बाद **त्वरित जांच और उचित कार्रवाई का आश्वासन** दिया, जिसके बाद प्रदर्शन समाप्त हुआ।
वहीं इस पूरे मामले में **सरपंच रत्नप्रभा चुंडावत ने आरोपों को सिरे से खारिज** किया है। उन्होंने कहा कि पूर्व सरपंच गणपत सिंह ने नियमों के खिलाफ **29 पट्टे अपने निजी लोगों के नाम जारी किए थे**, जिन्हें वर्तमान पंचायत ने निरस्त करवाया है। सरपंच का कहना है कि कुछ चुनिंदा लोग, **गलत पट्टे खारिज होने से नाराज होकर** माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने अपने ऊपर लगे पद के दुरुपयोग के आरोपों को भी **निराधार बताया**।
