भाटी को पीएचडी की उपाधि

भाटी को पीएचडी की उपाधि
X

सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- संगम विश्वविद्यालय, भीलवाड़ा के रसायन विज्ञान विभाग की शोधार्थी डॉ. अनीता भाटी को उनके शोध "राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में खनन क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक प्रभाव और पर्यावरणीय गुणवत्ता मापदंडों" पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। यह शोध प्रो. डॉ. प्रीति मेहता के निर्देशन में पूर्ण किया गया । डॉ. भाटी के इस शोध में खनन गतिविधियों के भू-जल, मिट्टी और वायु की गुणवत्ता पर प्रभाव का गहन विश्लेषण किया गया है । अध्ययन से यह स्पष्ट हुआ कि खनन से पर्यावरण पर नकारात्मक प्रभाव पड़ते हैं, जिससे क्षेत्र की सामाजिक-आर्थिक स्थितियां भी प्रभावित होती हैं । इसके अलावा, शोध में स्थायी और पर्यावरण-अनुकूल खनन प्रक्रियाओं को अपनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण सुझाव एवं सिफारिशें भी दी गई हैं । इस उपलब्धि पर संगम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर करुणेश सक्सेना, उप कुलपति प्रोफेसर मानस रंजन पाणिग्रही, रिसर्च डीन प्रोफेसर राकेश भंडारी, रजिस्ट्रार प्रोफेसर राजीव मेहता एवं डीन प्रोफेसर प्रीति मेहता ने उन्हें बधाई दी । डॉ. अनीता भाटी ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता, सास-ससुर, पति और अपने दोनों बच्चों को दिया और कहा कि उनके सहयोग और समर्थन के बिना यह संभव नहीं था ।।

Next Story