मगरा क्षेत्रीय विकास योजना के तहत बैठक का आयोजन
भीलवाड़ा। मगरा क्षेत्रीय विकास योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 की वार्षिक कार्य योजना को लेकर जिला कलक्टर नमित मेहता की अध्यक्षता में बुधवार को जिला स्तरीय कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में जिला प्रमुख बरजी बाई, रायपुर प्रधान शिवराज सिंह, करेड़ा प्रधान राजेंद्र सरगरा मौजूद रहे।
बैठक में वार्षिक कार्ययोजना के तहत आसींद, करेड़ा, रायपुर और बदनोर पंचायत समिति के 4 करोड़ 81 लाख के 135 विभिन्न विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया। जिसमें पंचायत समिति आसींद में 59.40 लाख के 19 कार्य,पंचायत समिति करेड़ा में 195.72 लाख के 36 कार्य, पंचायत समिति बदनोर में 149.22 लाख के 58 कार्य, पंचायत समिति रायपुर में 76.72 लाख के 22 विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया।
सीईओ शिवपाल जाट ने बैठक में बताया कि भीलवाड़ा जिलें में मगरा योजनान्तर्गत 04 पंचायत समितियां आसीन्द, बदनोर, करेड़ा एवं रायपुर है जिनकी कुल 42 ग्राम पंचायतों के 188 ग्राम शामिल है।
योजना के तहत मगरा क्षेत्र के गावों में रोड लाइट, सार्वजनिक पार्क विकास, ब्लॉक रोड मय नाली निर्माण, राजकीय भवन मरम्मत, विश्रांति गृह, सराय निर्माण, चार दिवारी निर्माण कार्य, शमशान घाट निर्माण, साफ सफाई, गन्दे पानी की व्यवस्थित निकासी एवं निस्तारण, नाली निर्माण ओर उनकी सफाई की व्यवस्था ओर ठोस एवं तरल कचरा संग्रहण एवं प्रबन्धन, संस्थागत एवं सार्वजनिक शौचालय की व्यवस्था, स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता, सुगम यातायात हेतु आंतरिक सड़को का निर्माण, ग्राम चौपालों में रोशनी की व्यवस्था, मिसिंग लिंक रोड आदि विकास कार्यों का अनुमोदन किया गया।
इस दौरान बैठक में सीईओ जिला परिषद शिवपाल जाट, एसई पीडब्ल्यूडी पीआर मीणा, एसई पीएचईडी राजपाल सिंह, सीएमएचओ डॉ सीपी गोस्वामी, एडीपीसी समसा योगेश पारीक सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।