गुरु कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास में 12 अक्टूबर को होगा वार्षिकोत्सव


भीलवाड़ा। पेसवानी

गुरु कानिफनाथ घुमंतू छात्रावास, अंबेडकर नगर, भीलवाड़ा में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और प्रतिभा प्रदर्शन के उद्देश्य से आगामी 12 अक्टूबर को ‘अरुणोदय-2025’ वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर छात्रावास के विद्यार्थी अपनी रचनात्मक, सांस्कृतिक और बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।

छात्रावास के सचिव रविंद्र मानसिंहका और कोषाध्यक्ष गोविन्द प्रसाद सोडानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम के दौरान प्रमुख वक्ताओं के रूप में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के चांदमल सोमानी, श्री केशव स्मृति सेवा न्यास के अध्यक्ष हीरालाल टेलर, एवं डॉ. शंकर लाल माली उपस्थित रहकर विद्यार्थियों को संबोधित करेंगे। वे समाज निर्माण में शिक्षा, संस्कार और अनुशासन के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करेंगे।

छात्रावास प्रशासन के अनुसार ‘अरुणोदय-2025’ कार्यक्रम विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास, संस्कार संवर्धन और सामाजिक चेतना को समर्पित रहेगा। इस अवसर पर छात्र विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ, नाटक, गीत-संगीत एवं भाषण प्रतियोगिताएँ प्रस्तुत करेंगे, जिनके माध्यम से उनकी रचनात्मक प्रतिभा उजागर होगी।

कार्यक्रम का उद्देश्य युवा पीढ़ी में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को प्रोत्साहित करना है। आयोजक मंडल ने शहरवासियों से आग्रह किया है कि वे इस अवसर पर उपस्थित होकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करें और उनके उज्ज्वल भविष्य के साक्षी बनें।

Tags

Next Story