महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर में वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का हुआ आयोजन
आकोला ( रमेश चंद्र डाड)- महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय रायपुर मे वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन रामेश्वर लाल छीपा ने की मुख्य अतिथि विधायक प्रतिनिधि राजवीर सिंह राठौड़,विशिष्ठ अतिथि महावीर इंटरनेशनल के पदाधिकारी कन्हैया लाल बोरदिया , गणपत लाल मांडोत, राधेश्याम काबरा पीईईओ भरत सिंह , एसएमसी अध्यक्ष नारायण लाल कुमावत , रज्जाक खान पठान ,एसएमसी विधायक प्रतिनिधि राजेंद्र टाक ,कंहैया लाल माली , पूर्व पार्षद जगदीश कुमावत ,लेहरू लाल कुमावत,
हरीश टेलर ,प्रह्लाद सेन , जेजे क्लासेज रणजीत, कवि दिलखुश राव,केसर जाट सुरजपुरा , राजेंद्र कुमार सेठिया ,शंकर लाल कुमावत , भेरू लाल गंधर्व , नाथू लाल माली , जगदीश कुमावत , पूर्व पार्षद पारसी देवी ,प्रभु कुम्हार ,नव्या बाबेल ,कविता टेलर, सोनल देवी ,सुनीता बुनकर , मीना देवी ,सीमा देवी ,लक्ष्मी देवी शाहीना बानू, बिस्मिला बानू ,आदि थे ।
विद्यालय की आवश्यकताओं और नवीन बाबेल द्वारा विद्यालय विकास हेतु चलाए जा रहे अभियान एबीसीडी से जुड़ते हुए
महावीर इंटरनेशनल शाखा रायपुर के पदाधिकारी कन्हैया लाल बोरदिया , गणपत लाल मांडोत, राधेश्याम काबरा ने जनसहयोग से 100 टेबल स्टूल भेट करने की घोषणा की ।
गणपत लाल मांडोत ने 5100 लागत के( ग्रीन बोर्ड ) विधार्थियों द्वारा 3800 लागत के ग्रीन बोर्ड ,दिलखुश राव ने 2100 लागत के (ग्रीन बोर्ड )दो कुर्सी ,नारायण लाल कुमावत ने 1000 लागत के (ग्रीन बोर्ड), केसर जाट सुरजपुरा 500 रू लागत (ग्रीन बोर्ड)कन्हैया लाल बोरदिया महावीर इंटरनेशनल शाखा रायपुर द्वारा विद्यार्थियों हेतु 50 रजिस्टर,
इस अवसर पर अतिथि राजवीर सिंह राठौड़, रामेश्वर लाल छीपा, कन्हैया लाल बोरदिया ने बाबेल के एबीसीडी अभियान से जुड़कर विद्यालय विकास में पूर्ण सहयोग करने की बात कही ।
शिक्षक कैलाश रावल ,रवि टेलर , सीमा मंडौवरा, रतन कुमारी जाट , एलडीसी दीपिका त्रिवेदी को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया ।
प्रतिभावान विद्यार्थियों अन्नपूर्णा टेलर को इंदिरा प्रियदर्शनी अवॉर्ड , जैनिफर नाज पठान व नाजिया बानू को लोन टेनिस में राज्य स्तर व मन्नत नाज पठान को जिला स्तर पर भाग लेने ,माही खान ,भव्या भांभी,जीविका टेलर को क्लास टॉप करने, 57 विद्यार्थियों को सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देने ,20 भामाशाहों को सम्मानित किया गया । कैलाश रावल के मंच संचालन शिक्षिका सीमा कुमारी मंडोवरा, रतन कुमारी,दीपिका त्रिवेदी, रवि टेलर के निर्देशन में छात्र छात्राओं ने शानदार प्रस्तुतियां दीं ।