श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान का वार्षिक समारोह: 35 प्रतिभाओं का सम्मान

भीलवाड़ा। श्री नामदेव समाज सेवा संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिक आमसभा, प्रतिभा सम्मान समारोह और सावन संगीत संध्या का आयोजन संजय कॉलोनी स्थित नामदेव भवन पर धूमधाम से किया गया। इस कार्यक्रम में समाज के विभिन्न गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया और 35 प्रतिभाशाली छात्रों को सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विट्ठलेश्वर सेवा संस्थान मातृकुंडिया के अध्यक्ष गोर्धन तोलम्बिया थे। विशिष्ट अतिथियों में मेवाड़ महासभा के पूर्व अध्यक्ष सुरेश मेंहर, पूर्व उपाध्यक्ष गोपाल गोठवाल, वर्तमान अध्यक्ष बालमुकुंद तोलंबिया, और अन्य समाजबंधु शामिल थे। संस्थान के अध्यक्ष श्यामलाल छापरवाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए उन्हें दुपट्टा पहनाकर और स्मृति-चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
कार्यक्रम की शुरुआत
समारोह की शुरुआत सन्त श्री नामदेव जी महाराज के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर और फूलमाला पहनाकर की गई। इसके बाद, संस्थान के महामंत्री और कोषाध्यक्ष ने समाज के समक्ष वार्षिक आय-व्यय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया, जिसे सकारात्मक विचार-विमर्श के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया।
प्रतिभा सम्मान समारोह
द्वितीय सत्र में समाज के होनहार छात्रों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। इस सत्र में उन छात्रों को सम्मानित किया गया जिन्होंने सेकेंडरी और हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षाओं में 80% से अधिक अंक प्राप्त किए, साथ ही उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता और खेलों में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। कुल 35 प्रतिभाओं को उनके माता-पिता के साथ प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह और ऊपरना पहनाकर सम्मानित किया गया।
