चल- वैजयंती ट्रॉफी का खिताब टैगोर सदन को

भीलवाड़ा। ग्रीनवैली कॉलेज ऑफ एजुकेशन पांसल रोड़ भीलवाड़ा में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता महाविद्यालय के निदेशक जी.वी.भाटिया के सानिध्य एवं प्राचार्या डॉ माला पानेरी के निर्देशन में अंतिम दिवस वॉलीबॉल (पुरुष वर्ग ) एवं थ्रो बॉल (महिला वर्ग) का फाइनल मुकाबला हुआ जिसमें वॉलीबॉल में टेगोर सदन तथा थ्रो बॉल में विवेकानंद सदन विजय रहा। इसी क्रम में रस्साकसी (पुरुष वर्ग) में तिलक सदन तथा(महिला वर्ग) में टैगोर सदन विजयी रहा।चरी रेस (महिला वर्ग)में प्रथम नरेश जाट, द्वितीय सरोज वैष्णव, तृतीय रीना मीणा रहे।तथा बोरा रेस में प्रथम युवराज सिंह, द्वितीय अर्जुन सिंह और तृतीय अंकित मीणा रहे।तथा चल- वैजयंती ट्रॉफी का खिताब टैगोर सदन को दिया गया।प्रतियोगिता के अंत में प्राचार्या डॉ माला पानेरी एवं खेल प्रभारी शैलेश माली,सदन प्रभारी प्रीति अरोड़ा, डॉ शशि जैन द्वारा विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया गया।साथ ही प्राचार्या द्वारा पी.टी.आई. राधे सर एवं विजय सर का भी आभार प्रकट किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मीनाक्षी मीणा,श्वेता भाल, तृप्ति जैन का भी सहयोग रहा। पारितोषिक कार्यक्रम का संचालन शीला टेलर ने किया।