वार्षिकोत्सव उत्थान 2025 कार्यक्रम का हुआ आयोजन

वार्षिकोत्सव उत्थान 2025 कार्यक्रम का हुआ आयोजन
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड )आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय कोटडी में जयदेव पाठक जयंती वर्ष के उपलक्ष पर वार्षिकोत्सव उत्थान 2025 कार्यक्रम भव्य रूप में मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि करण सिंह प्रधान पंचायत समिति कोटडी, अध्यक्षता राजेंद्र सिंह मीणा सदस्य विद्या भारती भीलवाडा जिला समीति, मुख्य वक्ता आशीष जाजू पूर्व छात्र परिषद चितौड़प्रांत सहसंयोजक, विशिष्ट अतिथि प्रहलाद सेन भाजपा मंडल अध्यक्ष कोटड़ी भंवर जाट सोपुरा ,शंकर लाल गुर्जर उप जिला प्रमुख ,बद्री जाट सोपूरा, कैलाश चंद्र सुथार मंत्री भीलवाड़ा विद्या भारती, करमेश व्यास जिला संयोजक पूर्व छात्र ,बदरी गाडरी पूर्व सरपंच ,भंवर भाम्भी आदि उपस्थित रहे ।मुख्य वक्ता आशीष जाजू ने बताया कि विद्या भारती नाम की संस्था 1952 से शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही है जिसमें पूरे देश में लगभग 25000 विद्यालय संचालित है जिसमें देशभर के 32 लाख भैया बहिन अध्ययन कर रहे है ।संस्था का उद्देश्य संस्कारवान भैया बहिनों के भविष्य निर्माण करने में लगी हुई हैं जो शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं अपितु विद्या भारती समाज कल्याण के लिए पांच आयाम जिसमें कुटुंब प्रबोधन पर्यावरण स्वदेशी स्वावलंबन आदि के क्षेत्र में कार्य करती है। सेवा क्षेत्र का कार्य डूंगरपुर बांसवाड़ा के आदिवासी क्षेत्र में संस्कार केंद्र संचालित करती है इस प्रकार राष्ट्र कार्य में पूर्ण योगदान विद्या भारती संस्थान का है साथ ही करण सिंह बेलवा के द्वारा समाज को आह्वान किया है इस प्रकार के विद्यालय में अपने बालकों को प्रवेश दिलाकर अपने भैया बहनों का भविष्य निर्माण करने में योगदान दे कार्यक्रम में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम जिसमें नवदुर्गा नृत्य दुर्गा स्तुति और हिंदू के संस्कृति की 10 अवतारों का गुणगान किया गया और अमर शहीदों के नाम पर नाटक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के जीवन पर प्रकाश इस प्रकार अनेक कार्यक्रम राजस्थानी संस्कृति को लेकर प्रस्तुत किए गए लगभग सवाईपुर ग्राम से 500 लोगों ने कार्यक्रम को देखा इसमें विद्यालय स्टाफ एवं प्रधानाचार्य प्रबंध समिति के लोग उपस्थित थे ।अध्यक्ष तेजसिंह ,सचिव भगवान सिंह ,कोषाध्यक्ष बालमुकुंद, प्रधानाचार्य औंकार माली ,मुकेश कुमार चरण, रामेश्वर ,ओम, मनीष गॉड एवं समय स्टाफ उपस्थित था कार्यक्रम का संचालन योगेंद्र आचार्य एवं कक्षा 10 की बहन अंशिका श्रोत्रिय ने किया संगीत एवं वाद्य यंत्र के प्रभारी डिंपल शर्मा ओम प्रकाश कुमावत थे ।

Tags

Next Story