अन्त्योदय शिविर मोहनी देवी के लिए खुशिया लेकर आया‘‘ पेंशन का हुआ सत्यापन, अब मिलेंगी पेंशन ’’



भीलवाडा, । ग्राम पंचायत पीपली में आयोजित अन्त्योदय शिविर में 95 वर्षीय मोहनी देवी को अब मिल सकेगी पेंशन, पेंशन का हुआ वार्षिक सत्यापन।

अपनी पौत्रवधु पिंकी सुथार के साथ 95 वर्षीय मोहनी देवी ने आज पीपली में आयोजित शिविर में शिविर प्रभारी श्री भंवर लाल सेन तहसीलदार हमीरगढ के समक्ष उपस्थित होकर कहा कि मेरी पेंशन सत्यापन के अभाव में रूकी हुई है। मैं कही बार ई-मित्र पर जा चुकी हुॅ मेरी समस्या का समाधान नही हुआ है। मेरी पेंशन चालू करवावें।

शिविर प्रभारी श्री भंवर लाल सेन के आदेश पर अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी श्री निजामुद्दीन नीलगर व ग्राम विकास अधिकारी श्री शौकत हुसैन डायर को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दियें।

श्री निजामुद्दीन अ.प्रशा.अधि. ने बाद जांच बताया कि अब तक महिला वृद्ध होने से फिंगर प्रिन्ट नही आ रहे है तथा आधार कार्ड में मोबाइल नम्बर अपडेट नही होने से पेंशन का सत्यापन नही हो रहा था। पिछले सप्ताह ग्राम विकास अधिकारी शौकत हुसैन डायर के सक्रिय प्रयासों से आधार में मोबाइल नम्बर अपडेट करवा दिये है। अब सत्यापन हो जायेगा।

इसके बाद श्री निजामुद्दीन नीलगर अति.प्रशा.अधि. व श्री शौकत हुसैन डायर ग्रा.वि.अधि. ने स्वयं काउन्टर पर उपस्थित रहकर वृद्ध महिला की पेंशन का सत्यापन करवाकर शिविर प्रभारी के माध्यम से सत्यापन स्लिप वृद्ध महिला को उपलब्ध करवाई। जिससे मोहनी देवी प्रतिमाह 1500/-रुपये व पूर्व में रुकी हुई पेंशन राशि भी मिल सकेगी।

यह जानकार वृद्ध महिला ने राज्य सरकार जिला प्रशासन व उपखंड प्रशासन की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। इस प्रकार उक्त शिविर इस वृद्ध महिला के जीवन में रोशनी लेकर आयेगा। अब उसके बुढापे का सहारा पेंशन नियमित रूप से मिल सकेगी।

‘‘धन्य हो राजस्थान सरकार‘‘

Tags

Next Story