25 जून को जिलेभर में यहां आयोजित होंगे अन्त्योदय संबल शिविर



भीलवाड़ा । पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत 25 जून 2025 को भीलवाड़ा जिले के विभिन्न ब्लॉकों में कुल 30 शिविर आयोजित किए जाएंगे। यह शिविर जिले के 13 ब्लॉक में आयोजित होंगे।

आसीन्द ब्लॉक में बराणा और कांवलास ग्राम पंचायत में, करेडा ब्लॉक में करेड़ा और ज्ञानगढ़ ग्राम पंचायत में, कोटड़ी ब्लॉक में पारोली, रीठ और सुठेपा में, जहाजपुर ब्लॉक में पण्डेर, पीपलुन्द और खजूरी में, बनेड़ा ब्लॉक में लाम्बिया कलां और लाम्बिया खुर्द में, बिजोलिया ब्लॉक में थड़ोदा और नयानगर में, माण्डल ब्लॉक में भीमडियास और भगवानपुरा में, माण्डलगढ़ ब्लॉक में कल्याणपुरा और मोहनपुरा में, रायपुर ब्लॉक में पीथा का खेड़ा और रायपुर में, शाहपुरा ब्लॉक में लसाडिया, माताजी का खेड़ा और नई राज्यास में, सहाड़ा ब्लॉक में आमली और चीड खेड़ा में, सुवाणा ब्लॉक में मालोला, दरीबा और पांसल में तथा हुरड़ा ब्लॉक में कोटड़ी और बरांठिया ग्राम पंचायतों में यह शिविर लगाए जाएंगे।

Next Story