दरीबा ग्राम में अन्त्योदय संबल पखवाड़ा शिविर सम्पन्न

भीलवाड़ा। पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत बुधवार को दरीबा ग्राम में शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा आमजन को मौके पर ही राहत उपलब्ध कराई गई।
शिविर प्रभारी तहसीलदार दिनेश साहू ने बताया कि राजस्व विभाग द्वारा सहमति खाता विभाजन के 7 प्रकरण, बंद रास्तों को खुलवाने के 2 प्रकरण, लंबित नामांतरण के 9 प्रकरण तथा पत्थरगढ़ी एवं सीमाज्ञान के 12 आवेदनों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
शिविर के दौरान राज्य सरकार की डिजिटल लाइब्रेरी योजना के तहत अटल ज्ञान केंद्र की प्रशासनिक स्वीकृति जारी की गई। साथ ही कृषकों को 22 मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए गए।
पशुपालन विभाग द्वारा लम्पी रोग से बचाव के लिए 200 पशुओं का टीकाकरण एवं गलघोटू रोग के 160 टीकाकरण किए गए। इसके अतिरिक्त 10 पात्रों को मंगला बीमा पॉलिसियां वितरित की गईं, जिससे लाभार्थियों को आकस्मिक दुर्घटना या मृत्यु की स्थिति में आर्थिक सहायता मिल सके।
चिकित्सा विभाग की ओर से टीबी रोगियों को आवश्यक उपचार किट वितरित की गईं ताकि वे समय पर जांच और इलाज प्राप्त कर सकें।
शिविर में अतिरिक्त विकास अधिकारी जुगल किशोर शर्मा, ठब्भ्व् अधिकारी अंकित शर्मा, नायब तहसीलदार रौनक शर्मा, सरपंच प्रीति अहिर, प्रधानाचार्य सरिता जैन, एओ उगम चंद, आईएलआर बसंती लाल, वीडीओ पारसमल कुमावत, पटवारी प्रवीण विश्नोई, कनिष्ठ सहायक शांति लाल एवं एसबीएम एमआईएस मुकेश विश्नोई सहित कई विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। शिविर के माध्यम से ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं और सेवाओं का सीधा लाभ मिला तथा प्रशासन और आमजन के बीच संवाद स्थापित हुआ।
