अणुव्रत समिति ने किया कपड़े के थैलों का वितरण

भीलवाड़ा। अणुव्रत समिति भीलवाड़ा द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं जनजागरूकता के उद्देश्य से रविवार को सोनी अस्पताल परिसर में कपड़े के थैलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर नागरिकों को पॉलीथिन का उपयोग न करने तथा कपड़े के थैले अपनाने की शपथ भी दिलाई गई। समिति अध्यक्ष अभिषेक कोठारी ने बताया कि यह पहल पर्यावरणविद् बाबूलाल जाजू के नेतृत्व में की गई। उन्होंने बताया कि प्लास्टिक प्रदूषण आज मानव स्वास्थ्य, पशु-पक्षियों एवं प्रकृति के लिए गंभीर खतरा बन चुका है, ऐसे में वैकल्पिक विकल्प अपनाना समय की मांग है। समिति उपाध्यक्ष रेणु चोरड़िया ने कहा कि पॉलीथिन न केवल भूमि को प्रदूषित करता है, बल्कि इसका प्रभाव खाद्य श्रृंखला और जैव विविधता पर भी पड़ता है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे अपने दैनिक जीवन में पॉलिथीन का परित्याग कर पुनः उपयोगी विकल्पों को अपनाए।
