एमडीएस विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा 2025 के आवेदन कल से शुरू, विद्यार्थी 24 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन

एमडीएस विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा 2025 के आवेदन कल से शुरू, विद्यार्थी 24 नवंबर तक कर सकेंगे ऑनलाइन आवेदन
X

भीलवाड़ा। महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय में मुख्य परीक्षा 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया कल 6 नवंबर से शुरू होगी। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सेमेस्टर दो और चार के विद्यार्थी वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग से किया जा सकता है। साथ ही विद्यार्थी ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से भी आवेदन जमा कर सकते हैं।

एमडीएस विश्वविद्यालय परिसर और संबद्ध महाविद्यालयों में संचालित चार वर्षीय आईटीईपी बीएससी-बीएड (सेकंडरी स्टेज) सेमेस्टर दो और चार (जून 2025) एनईपी, चार वर्षीय आईटीईपी बीए-बीएड (सेकंडरी स्टेज) सेमेस्टर दो और चार (जून 2025) एनईपी तथा पीजी डिप्लोमा इन न्यूट्रिशियन एंड डायटेटिक्स सेमेस्टर दो और चार के विद्यार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे।

विश्वविद्यालय की ओर से जारी जानकारी के अनुसार विद्यार्थी बिना विलंब शुल्क के 6 से 17 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके बाद 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ 21 नवंबर तक और परीक्षा शुल्क के बराबर विलंब शुल्क के साथ 24 नवंबर तक आवेदन किया जा सकेगा।

परीक्षा आवेदन की अंतिम तिथि के बाद कोई फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी विद्यार्थियों से समय पर आवेदन प्रक्रिया पूरी करने की अपील की है ताकि परीक्षा कार्यक्रम में किसी प्रकार की देरी न हो।

Tags

Next Story