गेस्ट फेकल्टी अनुदेशक के रिक्त पदों पर आवेदन आमंत्रित

भीलवाड़ा, । महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में स्टेनोग्राफर एण्ड सेक्रेट्रियल असिस्टेन्ट एण्ड हिन्दी, इलेक्ट्रोनिक मैकेनिक, कोस्मेटोलोजी, कम्प्युटर ऑपरेटर एण्ड प्रोग्रामिंग अस्सिटेन्ट, फैशन डिजाईन एण्ड टेक्नोलोजी तथा एम्प्लोयबिल्टी स्किल/आईटी लेब आदि व्यवसायों में रिक्त पदों पर सेवा निवृत्त/अतिथि अनुदेशक के माध्यम से प्रवेश सत्र 2025-26 के लिए प्रशिक्षण करवाये जाने के लिए ईच्छुक अभ्यर्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
महिला औद्येगिक प्रशिक्षण संस्थान अधीक्षक श्रीमती आशा दुबे ने बताया कि रिक्त पदों हेतु ईच्छुक अभ्यर्थी डी.जी.ई.टी. नोर्म्स/निर्धारित योग्यता के अनुसार अपना आवेदन पत्र पूर्ण विवरण सहित एवं शैक्षणिक/तकनीकी योग्यता/अनुभव प्रमाण पत्र की स्वयं द्वारा सत्यापित प्रतिलिपियों के साथ 15 सितंबर तक संस्थान में प्रस्तुत करे।
इन व्यवसाय में प्रायोगिक/सैद्धान्तिक गेस्ट फेकल्टी योजनान्तर्गत अध्ययन करवाने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित दरों के अनुसार प्रतिमाह मानदेय का भुगतान किया जायेंगा।
