गोवंश को दुर्घटना से बचने के लिए रेडियम बेल्ट लगाएं

By - भारत हलचल |10 Sept 2024 7:50 PM IST
भीलवाड़ा। बागोर के निकटवर्ती ग्राम पंचायत बावलास में गौ रक्षा दल टीम ने गोवंश को दुर्घटना से बचने के लिए रेडियम बेल्ट लगाएं। ग्रामीण प्रहलाद कीर ने बताया कि बारिश के मौसम में गोवंश सड़क व हाइवे पर बैठे रहते हैं। जिस कारण आए दिन दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। दुर्घटना से बचने के लिए बावलास के गौ रक्षा दल ने बावलास ग्राम में समस्त गायों को रेडियम बेल्ट लगाए। इस दौरान शंभू सिंह, नीरज कीर, किशन कीर, देवी सिंह, पिंटू सिंह, गोविंद कीर व अन्य ग्रामीण मौजूद थे।
Next Story
