भीलवाड़ा सहित राजस्थान में 310 नए पशु चिकित्सालय भवनों के निर्माण के लिए 144 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी

भीलवाड़ा/जयपुर। राजस्थान सरकार ने प्रदेश में पशु चिकित्सा सेवाओं को मजबूत करने के लिए 38 जिलों में 310 नए पशु चिकित्सालय भवनों के निर्माण के लिए 144 करोड़ 15 लाख रुपए की स्वीकृति जारी की है। प्रत्येक भवन के लिए 46.50 लाख रुपए की राशि मंजूर की गई है। भीलवाड़ा जिले में 18 भवनों का निर्माण होगा।
पशुपालन मंत्री जोराराम कुमावत ने बताया कि ग्रामीण विकास निधि के तहत इन भवनों का निर्माण 31 मार्च 2029 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। उन्होंने कहा कि नए भवन बनने से पशु चिकित्सा ढांचे को मजबूती मिलेगी और ग्रामीण पशुपालकों को बेहतर उपचार सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
भीलवाड़ा क्षेत्र में पशुपालन गतिविधियों के विस्तार और पशुधन संख्या में वृद्धि को देखते हुए इन भवनों से पशु चिकित्सालयों में सुविधा बढ़ेगी, उपचार सेवाएं सुदृढ़ होंगी और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी लाभ मिलेगा।
प्रदेश में भवनों का वितरण इस प्रकार है: जयपुर-26, भीलवाड़ा, पाली, नागौर-18-18, झुंझुनूं-17, जोधपुर-16, चित्तौड़गढ़-14, कोटपूतली-बहरोड़, बीकानेर, सीकर-11-11, अलवर, बांसवाड़ा, चूरू-10-10, टोंक, उदयपुर-9-9, अजमेर, दौसा, जालोर, बालोतरा-7-7, बाड़मेर, डीग, कोटा, खैरथल-तिजारा, कुचामन-6-6, डूंगरपुर-5, सवाईमाधोपुर, प्रतापगढ़-4-4, बारां, भरतपुर, बूंदी, जैसलमेर, झालावाड़, फलौदी, सिरोही-3-3, ब्यावर, करौली, राजसमंद, सलूम्बर, श्रीगंगानगर-2-2।
