बागोर में आर्किटेक्ट्स कार्यालय का शुभारंभ

बागोर में आर्किटेक्ट्स कार्यालय का शुभारंभ
X

मांडल तहसील के बागोर कस्बे में आर्किटेक्टस कार्यालय का शुभारंभ बागोर उप सरपंच घनश्याम देवपुरा ने फीता काटकर किया l

इस अवसर पर गढ़बोर चारभुजा नाथ के पुजारी श्रवण गुर्जर , मांडल सुवाणा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विकास सुवालका, पीथास सरपंच छोटू सिंह चुंडावत , रामराय सेठिया, खुबीराम सेठिया , पत्रकार विष्णु विवेक शर्मा , कैलाश शर्मा , छीतर लोहार देवेंद्र कुमार सुवालका, बृजमोहन सुवालका, अमित सुवालका, लक्की सुवालका सहित कई गणमान्य नागरिक मौजूद थे l उपसरपंच देवपुरा ने बताया कि कस्बे में आर्किटेक्टस कार्यालय खुलने से समय एवं धन की बचत होगी l

आर्किटेक्ट ललित सुवालका ने बताया कि आर्किटेक्चरल सर्विसेज (2 D &3D), इंटीरियर डिजाइनर , 3D एनीमेशन वीडियो, , सिविल सर्विसेज, मटेरियल सर्विसेज, वास्तु कंसलटेंट आदि की सुविधा रियायती दर पर उपलब्ध करवाई जाएगी l

Next Story