लक्ष्मी खेड़ा के अर्जुन ने 300 किलोमीटर दूर जाकर किया सेल्स डोनेट

बिजौलियाँ(दीपक राठौर) बिजौलियां के लक्ष्मीखेड़ा निवासी अर्जुन कुमार धाकड़ ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अपने गांव से लगभग 300 किलोमीटर दूर जयपुर जाकर ब्लड से निकलने वाले फ्रेश सेल्स का डोनेट किया।
जहाजपुर निवासी सुरजनाथ को एबी प्लस ब्लड ग्रुप के फ्रेश सेल्स की आवश्यकता थी। सुरजनाथ का उपचार
एमएसजी हॉस्पिटल जयपुर के स्पेशलिस्ट इन केंसर केयर में चल रहा है और डॉ. रमेश यादव की देखरेख में मणिपाल हॉस्पिटल, बल्ड बैंक जयपुर में बल्ड से सेल्स निकालने का प्रॉसेज किया गया ।फ्रेश सेल्स निकालने की प्रक्रिया में लगभग 24 घंटे का लंबा समय लगता है । इसके बावजूद अर्जुन धाकड़ ने धैर्यपूर्वक पूरी प्रक्रिया पूरी की।
इस नेक कार्य के लिए मरीज के परिजनों ने अर्जुन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे लोग बड़ी मुश्किल से मिलते हैं, जिन्होंने समय पर मदद देकर जीवनदान दिया।
अब तक 20 बार डोनेट कर दिया है जिसमें 19 बार बल्ड डोनेट और 1 बार सेल्स डोनेट की है l
इस मौक़े पर शंकरलाल धाकड़, शिवनाथ, पप्पूलाल बंजारा और परिवार जन मौजूद थे l
अर्जुन धाकड़ का कहना है कि
पूर्व जिला प्रमुख इंजी कन्हैयालाल धाकड़ व पूर्व विधायक स्व. विवेक धाकड़ की प्रेरणा से आज ऊपरमाल क्षेत्र के युवा साथी कही भी बल्ड देने कतराते नहीं हैं और कही भी जाकर देना हो तो ब्लड डोनेशन के लिए हरदम तैयार रहते हैं l
