पक्षियों को दान वैन की व्यवस्था की

X
पुर केमहावीर इंटरनेशनल द्वारा किए जाने वाले सेवा कार्यों के अंतर्गत आज दिनांक 27 अप्रैल वैशाख कृष्णा अमावस्या को डूंगरी के बालाजी मंदिर में कबूतरों व पक्षियों को डालने के लिए एक क्विंटल अनाज की रखी गई वह पक्षियों को गर्मियों में पानी की व्यवस्था हेतु परिण्डे रखे गए ।
इस अवसर पर महावीर इंटरनेशनल पुर केंद्र के अध्यक्ष वीर शांतिलाल सिंघवी,सचिव श्रवण कुमार सेन रिटायर्ड सूबेदार कन्हैयालाल पाराशर, नेमीचंद सिंघवी, गोपाल लाल टेलर ,मुकेश सेठिया, सत्यनारायण छिपा, पुजारी बालूदास वैष्णव, नूतन वैष्णव, रमेश सेन, पंकज पलोड़ , मुकेश पलोड, और कई सदस्य उपस्थित थे।
Tags
Next Story