जिला कलेक्टर के आदेशानुसार असुरक्षित राजकीय भवनों का किया जा रहा है सघन निरीक्षण

जिला कलेक्टर के आदेशानुसार असुरक्षित राजकीय भवनों का किया जा रहा है सघन निरीक्षण
X

भीलवाड़ा । राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिला कलेक्टर जसमीत सिंह संधू के आदेशों की अनुपालना में गत दो दिवसों से 6 सदस्यों की उपखंड स्तरीय कमेटी द्वारा जिले के समस्त विद्यालयों (सरकारी एवं आवश्यकता अनुसार निजी) और आंगनबाड़ी केन्द्रों का सघन निरीक्षण जारी है, साथ ही जिला कलेक्टर के आदेशानुसार समस्त जिला स्तरीय अधिकारियो द्वारा भी सुरक्षित व जर्जर राजकीय भवनों, विद्यालयों का सघन निरीक्षण किया जा रहा हैं जिस की असुरक्षित, जर्जर और क्षतिग्रस्त भवनों की पहचान की जा सके और हादसों की संभावनाओं को रोका जा सके।

इस कार्य के लिए जिला कलेक्टर द्वारा एक कमेटी का गठन किया गया था, जिसमें उपखण्ड अधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, तहसीलदार, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी और अधिशासी/सहायक अभियंता, सार्वजनिक निर्माण विभाग शामिल हैं।

जिला कलेक्टर द्वारा इस कार्य की विशेष की विशेष मॉनिटरिंग हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को भी भवनो के निरीक्षण हेतु निरीक्षित किया गया है।

जिला कलेक्टर द्वारा कमेटी को निर्देश दिया गया है कि वे 3 दिवस में समस्त विद्यालयों और आंगनबाड़ी केन्द्रों व राजकीय भवनों का सघन निरीक्षण करे। आदेशों की अनुपालना में असुरक्षित भवनों का गहनता से निरीक्षण किया जा रहा है एवं आगामी दिवस में कमेटी जिला कलेक्टर के समक्ष विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

जिला प्रशासन का उद्देश्य बच्चों की सुरक्षा और शिक्षा के लिए एक सुरक्षित वातावरण प्रदान करना है। जिला प्रशासन आम जनता से अपील करता है कि वे इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करें और किसी भी असुरक्षित भवन की जानकारी जिला प्रशासन को दें।

Tags

Next Story