तपस्वी पूजा का तप अभिनंदन

X
By - vijay |6 Aug 2025 6:25 PM IST
पुर। उपनगर पुर के तेरापंथ भवन में तपस्वी पूजा कोठारी की 9 उपवास की तपस्या का स्वागत किया गया। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि निकुंज कुमार एवं मुनि मार्दव कुमार जी ने त्याग, तपस्या का महत्व बताया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष व मंत्री नेमीचंद सिंघवी राकेश कर्णावट एवं भगवती लाल बोरदिया, ज्ञानचंद कोठारी, नरेंद्र कोठारी, आजाद कोठारी, श्रुति रांका, रौनक तातेड, श्रद्धा तातेड, अमीश कोठारी, सुरभि कोठारी, अन्वी कोठारी, अदिति कोठारी सहित कोठारी परिवार की महिलाओं ने अपने भावों से तप की अनुमोदना की। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं युवक परिषद द्वारा तपस्वी का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन संजय बोरदिया ने किया। स्वागत कार्यक्रम में कई समाजजन मौजूद थे।
Next Story
