तेरापंथ भवन में हुआ तपस्वियों का स्वागत

तेरापंथ भवन में हुआ तपस्वियों का स्वागत
X


पुर। उपनगर पुर के तेरापंथ भवन में हुआ तपस्वियों का स्वागत। इस अवसर पर आचार्य महाश्रमण के सुशिष्य मुनि निकुंज कुमार एवं मुनि मार्दव कुमार ने त्याग, तपस्या का महत्व बताया। कार्यक्रम में महावीर खाब्या के 9 उपवास, मंजुदेवी सेठिया के 9 उपवास तथा प्रेमदेवी सेठिया के 8 उपवास करने पर अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत मंजूला कोठारी के मंगलाचरण से हुई। कार्यक्रम में राजू सेठिया, विमलादेवी खाब्या, सीमा खाब्या ने गीतिका से तप की अनुमोदना की। तेरापंथ सभा, महिला मंडल एवं युवक परिषद द्वारा तपस्वियों का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में तेरापंथ सभा के अध्यक्ष नेमीचंद सिंघवी, मंत्री राकेश कर्णावट, अणुव्रत समिति के अध्यक्ष अरुण कोठारी, उपाध्यक्ष रमेश चोरड़िया सहित ज्ञानचंद सेठिया, रतनलाल सेठिया, शांतिलाल सघली एवं सेठिया तथा खाब्या परिवार के परिवारजन तथा समाज के कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। कार्यक्रम का कुशल संचालन भगवती लाल बोरदिया ने किया।

Tags

Next Story