अश्विनी विश्नोई ने विश्व रेसलिंग में जीता स्वर्ण, भीलवाड़ा में किया स्वागत
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा की युवा रेसलर अश्विनी विश्नोई ने विश्व पटल पर भारत का गौरव बढ़ाया है। उन्होंने अंडर-17 विश्व रेसलिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर एक अविस्मरणीय उपलब्धि हांसिल की है।
सोमवार को जब अश्विनी भीलवाड़ा के रेलवे स्टेशन पर पहुंची, तो पूरे शहर ने उनका भव्य स्वागत किया। ढोल-नगाड़े बज रहे थे और फूल-मालाएं अश्विनी के गले में पहनाई जा रही थीं। यह क्षण न केवल अश्विनी के लिए, बल्कि पूरे भीलवाड़ा के लिए गौरव का पल था।
अश्विनी के पिता मुकेश विश्नोई ने अपनी बेटी को हर कदम पर प्रोत्साहित किया। उनके कोच कल्याण विश्नोई ने बताया, "अश्विनी बचपन से ही अनुशासित और संघर्षशील रही है। उसने बेहद कठिन मुकाबलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।"
अश्विनी ने स्पष्ट किया कि उनका अगला लक्ष्य ओलंपिक में भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतना है। उनका दृढ़ संकल्प और समर्पण प्रेरणादायक है।
