पुर की अश्वनी ने जीता महिला राजस्थान केसरी का खिताब

पुर के शिव व्यायाम शाला पुर के पहलवानों ने 20 /12 /2025 को किशनगढ़ में आयोजित अजय मेरु राजस्थान केसरी कुश्ती दंगल मे महिला राजस्थान केसरी का खिताब जीता कुश्ती कोच कल्याण बिश्नोई ने बताया कि अश्वनी बिश्नोई ने महिला राजस्थान केसरी का खिताब जीता अश्वनी को होंडा एक्टिवा स्कूटर और गुर्ज प्रदान किया गया राजस्थान कुमार वर्ग में सुमित बिश्नोई उपविजेता रहा सुमित को 31000 हजार रुपए नगद शील्ड प्रदान की गई वही राजस्थान कुमारी वर्ग में कविता माली उपविजेता रही कविता को₹21000 नगद शील्ड प्रदान की गई
व्यायाम शाला पर उस्ताद जगदीश बिश्नोई उगम चंद्र बिश्नोई बालू लाल बिश्नोई पार्षद सूरज बिश्नोई सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी श्याम लाल बिश्नोई चांद मल बिश्नोई मुकेश कुमार विश्नोई रामनिवास बिश्नोई गोपाल बिश्नोई अरुण विश्नोई सुनील विश्नोई दया शंकर आचार्य आदि ने स्वागत किया |
