पुर की अश्वनी ने बढ़ाया भारत का गौरव

X
By - vijay |8 Nov 2025 4:44 PM IST
पुर के शिव व्यायाम शाला पुर की पहलवान अश्वनी बिश्नोई ने बहरीन में आयोजित एशियन यूथ गेम्स कुश्ती में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता कुश्ती कोच कल्याण बिश्नोई ने बताया कि अश्वनी की वेट केटेगिरी सामान्यतः 65 किलो में लड़ती है परंतु यूथ गेम्स में 65 किलो का भार नहीं होने के कारण अपने से 4 किलो अधिक वेट 69 किलो में खेलना पड़ा फिर भी भारत को सिल्वर मेडल जीता दिया
व्यायाम शाला पर उस्ताद जगदीश बिश्नोई उगम चंद्र बिश्नोई बालू लाल बिश्नोई पार्षद सूरज बिश्नोई सेवादल अध्यक्ष योगेश सोनी श्याम लाल बिश्नोई मुकेश बिश्नोई चांद मल बिश्नोई रामनिवास बिश्नोई गोपाल बिश्नोई दयाशंकर आचार्य अरुण विश्नोई सुनील विश्नोई आज दिन स्वागत किया
Next Story
