आसींद पुलिस ने बाइक चोर गैंग का किया खुलासा, 5 आरोपी गिरफ्तार

भीलवाड़ा। आसींद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बाइक चोर गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में 5 बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई 8 बाइक बरामद की हैं।
पुलिस को 13 जनवरी की रात करीब साढ़े 9 बजे सूचना मिली कि भीलों की झोपड़िया, आमलीखेड़ा से बरनाघर जाने वाली सड़क के पास जंगल में कुछ संदिग्ध व्यक्ति चोरी की बाइकों के साथ बैठे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर 5 बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने जंगल में छिपाकर रखी गई 8 चोरी की बाइक भी बरामद की।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सूरज बैरवा (18) पुत्र गोपाल बैरवा निवासी अजीतपुरा, आमलीखेड़ा; विशाल प्रजापत (22) पुत्र कैलाश प्रजापत निवासी इन्द्रा कॉलोनी, विजयनगर (हाल ननिहाल अजीतपुरा); सूरज प्रकाश (25) पुत्र गोपाललाल भील निवासी झड्डु का खेड़ा (हाल झीलों की झोपड़िया, आमलीखेड़ा); महावीर गुर्जर (18) पुत्र तेजमल गुर्जर निवासी अजीतपुरा, आमलीखेड़ा; तथा चैनाराम उर्फ पप्पू गुर्जर (25) पुत्र पन्नालाल गुर्जर निवासी रायरा, थाना शंभूगढ़ शामिल हैं।
पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और अन्य चोरी की वारदातों के खुलासे की संभावना जताई जा रही है।
