जिला कांग्रेस कार्यालय में संविधान बचाओ रेली हेतु विधानसभा प्रभारी झालीवाल ने ली बैठक

भीलवाड़ा। जयपुर में आयोजित होने वाली संविधान बचाओ रेली में सम्मिलित होने की तैयारियों के संबंध में भीलवाड़ा विधानसभा प्रभारी कैलाश झालीवाल ने दोपहर 1 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय में बैठक ली । बैठक की अध्यक्षता भीलवाड़ा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने की । बैठक में केन्द्र की भाजपा सरकार द्वारा संविधान पर आये दिन हो रहे हमलों के बारें में प्रभारी झालीवाल द्वारा चर्चा की गयी और बताया कि इसी संदर्भ में कांग्रेस पार्टी द्वारा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के मुख्य आतिथ्य में 28 अप्रेल को जयपुर में आयोजित होगी। झालीवाल ने संविधान बचाओ रेली में सम्मिलित होने के लियॆ सभी से भरपूर प्रयास करने का आह्वान किया। भीलवाड़ा कांग्रेस जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने बैठक में बताया कि कार्यकर्ताओं में भरपूर जोश है और भीलवाड़ा जिले से अधिकाधिक संख्या में कांग्रेसजन रेली में सम्मिलित होंगे। चन्द्र प्रकाश अमरवाल ने बताया कि बैठक में माण्डल विधानसभा प्रभारी भगवान लाल मुक्कड़ , पूर्व सभापति एवं भीलवाड़ा विधानसभा प्रत्याशी ओम नाराणी वाल ,भीलवाड़ा नगर निगम नेता प्रतिपक्ष धर्मेन्द्र पारीक , कैलाश सेन , एडवोकेट ओमप्रकाश तेली, अर्चना दुबे , मुस्ताक अली मंसूरी , दुर्गेश पानेरी , जी. एस. दायमा , धीरज पारीक , एडवोकेट राजकुमार माली , दिनेश बैरवा उपस्थित रहे।