हरि सेवा आश्रम में संतों की दीक्षा और धार्मिक आयोजनों की तैयारी, 21 दिसंबर को बड़ी बैठक

हरि सेवा आश्रम में संतों की दीक्षा और धार्मिक आयोजनों की तैयारी, 21 दिसंबर को बड़ी बैठक
X

भीलवाड़ा | शहर के प्रमुख धार्मिक केंद्र हरि सेवा धाम उदासीन आश्रम सनातन मंदिर में आगामी वर्ष 2026 में एक और ऐतिहासिक धार्मिक महोत्सव का आयोजन होने जा रहा है।

जिसकी जानकारी देते हुये महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम महाराज के सानिध्य में उनके तीन शिष्य, जिन्होंने उत्तराखंड और हरिद्वार जैसे पवित्र स्थानों पर अपनी साधना और शास्त्र शिक्षा पूर्ण की है, समाज सेवा के लिए 'संत दीक्षा' ग्रहण करेंगे।

इस महोत्सव की पूर्व तैयारी और 'पौष बड़ा' कार्यक्रम को लेकर आगामी रविवार, 21 दिसंबर 2025 को दोपहर 3:00 बजे हरिशेवा धाम आश्रम परिसर में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम के अनुसार, दीक्षा समारोह के उपलक्ष्य में 19 फरवरी से 26 फरवरी 2026 तक हरिशेवा आश्रम में विभिन्न आध्यात्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।

इन कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य हिंदू समाज को एकजुट करना और सनातन संस्कृति का प्रचार करना है।

महोत्सव के तहत19 फरवरी को श्रीमद भागवत की विशाल

शोभा यात्रा संकटमोचन हनुमान मंदिर से प्रारंभ होगी

25 फरवरी को भव्य शोभा यात्रा एवं नगर परिक्रमा का आयोजन होगा

तथा 26 फरवरी को मुख्य संत समागम एवं दीक्षा दान समारोह का आयोजन होगा

काशी के विद्वानों द्वारा पंचकुण्डीय विष्णु यज्ञ, डॉ. श्याम सुंदर पाराशर द्वारा भागवत कथा, रासलीला, और अखंड गीता व रामायण पाठ के साथ

प्रतिदिन सायं 6:00 से 6:30 बजे तक काशी विश्वनाथ के पंडितों द्वारा भव्य गंगा आरती का आयोजन होगा।

महामंडलेश्वर स्वामी हंसराम ने समस्त भीलवाड़ा नगर वासियों, सामाजिक संस्थाओं, व्यापारिक संगठनों और मातृशक्ति से इस आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि इतने बड़े स्तर का आयोजन समाज की सहभागिता के बिना संभव नहीं है।

साथ रविवार 21फरवरी को होने वाली बैठक के पश्चात सभी उपस्थित भक्तों के लिए 'पौष बड़े' का प्रसाद वितरित किया जाएगा।

हरिशेवा धाम आश्रम के संत मायाराम, संत गोविंदराम और हंसगंगा भक्त मंडल इस आयोजन की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

Next Story