फ्लावर शो में बच्चों ने सीखी पौधों की देखभाल की विधियाँ

भीलवाड़ा। प्लांट लवर सोसाइटी द्वारा आयोजित फ्लावर शो में बड़ी संख्या में रंगबिरंगे खुशबूदार फूलों को देखकर बच्चों के चेहरे खिल उठे ,इस अवसर पर बच्चों को पौधों की देखभाल करने के तरीके और नन्हे पौधों को उगाने की विधियों की जानकारी दी गई। बच्चों ने उत्साहपूर्वक पर्यावरण संरक्षण और हरियाली के महत्व को समझा।
कोषाध्यक्ष राकेश तिवारी ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने अपने अभिभावकों के साथ भ्रमण किया और विभिन्न प्रकार के फूलों व पौधों का अवलोकन किया। बच्चों के लिए यह शैक्षणिक और ज्ञानवर्धक अनुभव रहा।
मीडिया प्रभारी कैलाश सोनी और पंकज मिश्रा ने बताया कि फ्लावर शो में रविवार को इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि यूडीएच मंत्री झाबर सिंह खर्रा , पूर्व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चित्तौड़ सांसद सीपी जोशी , राज्यसभा सांसद चुन्नीलाल गरासिया, भीलवाड़ा शहर विधायक अशोक कोठारी , नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने फ्लावर शो का अवलोकन किया था सभी जप्रतिनिधियों ने एक सुर में कहा पर्यावरण संरक्षण और प्रदूषण को रोकने के लिए ऐसेेे आयोजन अतिमहत्वपूर्ण है
भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल आज पधारे और फ्लावर प्रदर्शनी का अवलोकन किया। उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में प्रकृति के प्रति जागरूकता बढ़ाते हैं और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं। कार्यक्रम को और भी आकर्षक बनाने के लिए रविवार रात्रि को संगीतमय गायन संध्या का आयोजन किया गया, जिसमें संगीत प्रेमियों द्वारा मधुर प्रस्तुतियाँ दीं गई । संगीत संध्या का उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम में रेखा , हेमल , हर्षा कटियार,सुशील डांगी, रेणू मानसिंहका,भूपेंद्र राणावत,कुसुम कोगटा ,रूपा परशुरामपूरियां,भारती
शर्मा, मधु कोगटा,रेखा शर्मा,आशा खंडेलवाल,अंकुर जैन,हर्ष कटिहार,पूनम महादेव, हितेष तिवारी ,प्रतिभा जी मानसिंहका, बालकिशन, अमन सोनी,सुनील तलेसरा संजय राठी,आदि उपस्थित रहे.
