ग्राम पंचायतों में बनेगा अटल ज्ञान केंद्र, ग्रामीण युवाओं को मिलेगी डिजिटल शिक्षा और करियर गाइडेंस

ग्राम पंचायतों में बनेगा अटल ज्ञान केंद्र, ग्रामीण युवाओं को मिलेगी डिजिटल शिक्षा और करियर गाइडेंस
X

भीलवाड़ा राज्य सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में ज्ञान, कौशल और विकास को बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। अब प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में चरणबद्ध तरीके से अटल ज्ञान केंद्र स्थापित किए जाएंगे। इन केंद्रों का मकसद ग्रामीण युवाओं को डिजिटल एजुकेशन, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी, ई-लाइब्रेरी और करियर मार्गदर्शन जैसी आधुनिक सुविधाएँ एक ही स्थान पर उपलब्ध कराना है।पहले चरण में 3000 से अधिक आबादी वाली ग्राम पंचायतों को प्राथमिकता दी गई है। इसी क्रम में अब तक 1274 पंचायतों में अटल ज्ञान केंद्र स्थापित करने की स्वीकृति जारी की जा चुकी है। इस चरण के बाद योजना का विस्तार करते हुए राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को इस नेटवर्क से जोड़ा जाएगा।इन केंद्रों को मजबूत बनाने के लिए भारत सरकार की ओर से भी व्यापक सहयोग मिल रहा है। पुनर्गठित राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान (आरजीएसए) के तहत राजस्थान के लिए 1047 पंचायत लर्निंग सेंटर (पीएलसी) स्वीकृत किए गए हैं। 232 करोड़ रुपए से अधिक की यह सहायता इन केंद्रों के लिए आवश्यक आधारभूत संरचना, डिजिटल संसाधन और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को सुदृढ़ करेगी।अटल ज्ञान केंद्रों में मॉडर्न कंप्यूटर लैब, ई-लाइब्रेरी, प्रतियोगी परीक्षा सामग्री, इंटरनेट सुविधा और ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म विकसित किए जाएंगे। उद्देश्य है कि ग्रामीण युवाओं को शहरों जैसी सभी आधुनिक सुविधाएं उनके गांव में ही मिल सकें।हर केंद्र पर एक प्रशिक्षित अटल प्रेरक नियुक्त किया जाएगा। यह स्थानीय युवा होगा, जिसे विशेष प्रशिक्षण देकर जिम्मेदारी सौंपी जाएगी। अटल प्रेरक केंद्र का दैनिक प्रबंधन संभालेगा और गांव के लोगों को सरकारी योजनाओं, रोजगार अवसरों और डिजिटल सेवाओं के बारे में मार्गदर्शन भी प्रदान करेगा।

Next Story