आटूण में करोड़ों की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास, जेसीबी से करवाई सफाई

आटूण में करोड़ों की चारागाह भूमि पर अतिक्रमण का प्रयास, जेसीबी से करवाई सफाई
X

आटूण । सुवाणा पंचायत समिति के ग्राम पंचायत आटूण में करोड़ों रुपयों की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जा करने की नीयत से आज जेेसीबी से सफाई करा दी गई। इसकी भनक पटवारी को लगने पर मौके पर पहुंच जेसीबी को बन्द करवा दिया।

आटूण निवासी राधेश्याम माली ने बताया कि आज शुक्रवार को भूमाफियाओं द्वारा आटूण रोड पर ठगों का खेड़ा की ओर जाने वाले रोड के ईद गिर्द लगभग 36 बीघा चारागाह भूमि पर कब्जा करने की नीयत से जेसीबी से सफाई कराई जा रही थी लेकिन पटवारी ने मौके पर पहुंच कर जेसीबी को बन्द करवा दिया । एक बार पहले भी इसी प्रकार की सफाई करवाई गई थी। वहीं आटूण ठगों का खेड़ा मोड़ पर कुछ जमीन पर तो पत्थर व सीमेंट के पोल भी लगा दियेे है ।

Tags

Next Story