बारिश के बीच दिगंबर मुनि अनुपम सागर व मुनि निर्मोह सागर का चातुर्मास के लिए मंगलप्रवेश

बारिश के बीच दिगंबर  मुनि अनुपम सागर व मुनि निर्मोह सागर का चातुर्मास के लिए मंगलप्रवेश
X

भीलवाड़ापट्टाचार्य आचार्य विशुद्धसागर के शिष्य मुनि अनुपम सागर व मुनि निर्मोहसागर का बुधवार सुबह हाउसिंग बोर्ड जैन मंदिर में बारिश के बीच ही जैन संतों ने मंगल प्रवेश किया।।

शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड सुपार्श्वनाथ मंदिर के महावीर दिगम्बर जैन सेवा समिति के तत्वावधान में होने वाले चातुर्मास के लिए जैन संत सुबह चन्द्रशेखर आजादनगर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर से विहार कर रेलवे स्टेशन स्थित अंबेडकर सर्किल पहुंचे। यहां मुनि की अगवानी के लिए भक्तगण उमड़ पड़े। जैन समाज के लोगो‍ं ने जयघोष के साथ मुनिसंघ की अगवानी की। महावीर दिगंबर जैन सेवा समिति अध्यक्ष राकेश पाटनी ने बताया कि जैन संतों का विधायक अशोक कोठारी, नगर निगम महापौर राकेश पाठक ने पाद प्रक्षालन कर पुष्पवर्षा की गई। पुलिस नियंत्रण कक्ष के सामने बने मंडप को रंगोली से सजाया गया। यहां से शोभायात्रा भगवान महावीर के जयकारों के साथ शुरू हुई। जो विभिन्न मार्गो से होते हुए शास्त्रीनगर हाउसिंग बोर्ड स्थित सुपार्श्वनाथ सर्किल पहुंची।

मीडिया प्रभारी भागचंद पाटनी ने बताया कि शोभायात्रा मार्ग में मुनिसंघ के पाद प्रक्षालन, आरती व ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई। शहर के 17 मंदिरों के पदाधिकारियों ने मुनिसंघ की अगवानी कर 101 थाली में पाद प्रक्षालन किया। शोभायात्रा में बैण्ड, नासिक के ढोल व घोड़े शामिल थे। महिला मंडल का बैंड आकर्षण का केंद्र रहा जो जिनशासन की भक्ति में मधुर धुन बिखरते हुए चल रहा था। सुपार्श्वनाथ सर्किल पर महिलाओं ने भक्ति नृत्य के साथ मंगलाचरण किया। मुनि ने सुपार्श्वनाथ मंदिर में देव दर्शन किए।

धर्मसभा में मुनि अनुपम सागर एवं मुनि निर्मोहीसागर ने कहा कि धर्म ओर भक्ति का मतलब आत्मशुद्धि ओर मोक्ष की प्राप्ति है। मोक्ष का मार्ग केवल सच्ची भक्ति व तपस्या से ही प्राप्त किया जा सकता है। संचालन पदमचंद काला व आशुतोष शास्त्री ने किया। प्रवचन प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे से सुपार्श्वनाथ पार्क में होंगे। 4 जुलाई को आचार्य विरागसागर का समाधि दिवस मनाया जाएगा।

सर्व समाज ने किया स्वागत

सर्व समाज के लोगों ने भी मुनि का अभिनन्दन किया।

Tags

Next Story